लखनऊ। राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को भंग करने की साजिश करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी वाकिब पुत्र कल्लू, निवासी ग्राम नगर चौगवां, पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार अभद्र, आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट साझा की, जिससे सामाजिक तनाव और आपसी वैमनस्य की स्थिति उत्पन्न हो गई।
यह भी पढ़े : गांजा तस्करी में पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज निलंबित
प्रतिष्ठित व्यक्तियों को लक्ष्य बनाकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की थी
इस संबंध में थाना इटौंजा निवासी वादी राजू कश्यप पुत्र स्व. हरिश्चन्द्र कश्यप ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को लक्ष्य बनाकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की गईं, जिससे जनमानस में आक्रोश फैल गया।शिकायत के आधार पर थाना इटौंजा में दिनांक 12 मई 2025 को मुकदमा संख्या 71/2025 अंतर्गत धारा 196/353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े :मां को ठुकराया, ममता को रुलाया, मदर्स डे पर बेटों ने बुजुर्ग मां को बेसहारा छोड़ा
ग्रामीणों द्वारा समझाए जाने के बावजूद अभियुक्त उत्तेजित हो गया
पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक रविन्द्र पाल वर्मा व कांस्टेबल विशाल कुमार शामिल थे, ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। जब पुलिस टीम ग्राम नगर चौगवां पहुंची, तो वाकिब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा समझाए जाने के बावजूद उत्तेजित हो गया और लोगों से अभद्रता व मारपीट करने लगा।स्थिति को बिगड़ने से रोकते हुए पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पूर्व आरोपी को अपराध के कारण से अवगत कराते हुए पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया। आरोपी के इस कृत्य को शांति भंग करने और सामाजिक वैमनस्य फैलाने की नीयत से देखा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: वाकिब
पिता का नाम: कल्लू
निवासी: ग्राम नगर चौगवां, थाना इटौंजा, लखनऊ
आयु: लगभग 19 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ0नि0 रविन्द्र पाल वर्मा
का0 विशाल कुमार
यह भी पढ़े :सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना पड़ा महंगा, यूपी पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस की अपील
लखनऊ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें। किसी भी प्रकार की भड़काऊ, अपमानजनक या असत्य सामग्री पोस्ट या शेयर न करें। ऐसी गतिविधियाँ न केवल कानून के खिलाफ हैं, बल्कि समाज की एकता व शांति को भी नुकसान पहुंचाती हैं।पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े : मौत का सफर, छत्तीसगढ़ में ट्रेलर और डंपर की टक्कर से 13 की मौत