लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। युवक की मां ने मायके पक्ष पर बेटे की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के एक दिन पहले पत्नी और पत्नी में हुआ था विवाद
बसारत तरफदार चौधराना, कस्बा मलिहाबाद निवासी सायरा बानो ने बताया कि गुरुवार शाम उनके बेटे वसीम अहमद और बहू शबाना के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ा कि शबाना अपने भाई इमरान, शराफत, लल्लू और बहन उवैदा को बुलाकर आई और सभी ने मिलकर वसीम की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद वसीम मां सायरा बानो के पास पहुंचा और पूरा घटनाक्रम बताया। मां-बेटे ने थाने जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई और फिर घर लौट आए। उसी रात शबाना अपने मायके हसनापुर चली गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि वसीम अपने कमरे में पंखे से चादर के सहारे फंदे पर लटका हुआ है। परिवार जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि वसीम घुटनों के बल जमीन पर बैठा था, जिससे फांसी की बात संदिग्ध प्रतीत हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों पहलुओं पर कर रही जांच
मृतक की मां सायरा बानो ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि शबाना के किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध थे और यही पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह बना। सायरा बानो का आरोप है कि शबाना और उसके भाई-बहन ने मिलकर वसीम की हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे से लटका दिया।थाना मलिहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मामले में हत्या की तहरीर मिली है और जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वसीम की मौत आत्महत्या थी या हत्या। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गहन छानबीन कर रही है।
किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की दुखद घटना सामने आई है। घटना गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब किशोरी ने घर के कमरे में छत की बल्ली से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
सूचना मिलते ही परिजन उसे तत्काल नीचे उतारे, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। आज करीब 10:30 बजे परिजनों द्वारा स्थानीय थाना निगोहां पर इसकी लिखित सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
निगोहां निवासी उसके मौसा गिरधारी ने उसे ले रखा था गोद
बताया गया है कि किशोरी मूल रूप से बाराबंकी की रहने वाली थी, लेकिन उसे निगोहां निवासी उसके मौसा गिरधारी ने गोद ले रखा था और वह उनके साथ ही रह रही थी। आत्महत्या के पीछे कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है।पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किशोरी की आत्महत्या ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। वहीं, परिजन भी इस असमय मौत से सदमे में हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।