लखनऊ । राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक युवक ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मौलवीगंज निवासी आशीष कश्यप के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आशीष दोपहर के समय सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में पहुंचा और वहां से गोमती नदी में छलांग लगा दी।
दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, तब मिला शव
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि नदी में युवक के कूदने की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया। लगभग दो घंटे की तलाश के बाद आशीष का शव नदी से बरामद कर लिया गया।
आशीष कश्यप पलासियों मॉल में करता था नौकरी
फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि आशीष कश्यप फिनिक्स पलासियो मॉल स्थित एक शोरूम में नौकरी करता था। न ही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है और न ही परिवार की ओर से अब तक कोई ठोस कारण सामने आया है।
आत्महत्या के कारणों की जांच करने में जुटीं पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, आशीष के मोबाइल और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है जिससे आत्महत्या की वजह का पता चल सके।घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।