मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बीती रात गांव की 28 वर्षीय विवाहिता कुसुम कुमारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कच्चे मकान के रसोईघर में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन कर रही

घटना की सूचना मिलते ही ड्रमंडगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नीचे उतारा। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो रसोईघर से मिले साक्ष्यों की जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े : चोरी का सामान बेचने और खरीदने वाले दोनों गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

2022 में हुई थी शादी, पीछे छोड़ गई मासूम बच्चा

कुसुम कुमारी की शादी वर्ष 2022 में लवकुश कुमार, निवासी बंजारी कला से हुई थी। दोनों की एक डेढ़ वर्षीय संतान भी है, जो अब बिना मां के हो गया है। घटना के बाद बच्चा अपनी मां को पुकारता रहा, यह दृश्य हर किसी की आंखें नम कर गया।

यह भी पढ़े : सीजफायर सभी के हित में, पाकिस्तान शांति चाहता है : शहबाज शरीफ

मायका पक्ष ने जताई आशंका, पुलिस को दी जानकारी

घटना की सूचना मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने कुसुम की आत्महत्या पर सवाल खड़े किए हैं और ससुराल पक्ष पर मानसिक उत्पीड़न का भी संदेह जताया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर इस संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।थाना प्रभारी अरविंद सरोज ने बताया कि महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : एटा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF ने तीन गिरफ्तार किए

फिलहाल जांच जारी, हर पहलू पर नजर

पुलिस और फोरेंसिक टीम मृतका के मोबाइल, घटनास्थल और पारिवारिक स्थिति जैसे तमाम पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके पक्ष की तहरीर के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश।

यह भी पढ़े : इटौंजा में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, तीन घायल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *