एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ ।  राजधानी के अमीनाबाद में जेबतराशी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी गया पर्स, 700 नकद, मोबाइल और आधार कार्ड बरामद हुआ। यह कार्रवाई थाना अमीनाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान की गई। घटना 24 अप्रैल को गड़बड़झाला गली में हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने दर्ज कराई थी।

आरोपितों के कब्जे से चोरी गया मोबाइल फोन, नकदी बरामद

राजधानी के अमीनाबाद की भीड़भाड़ वाली गलियों में सक्रिय जेबकतरे गिरोह पर पुलिस ने एक और सटीक कार्रवाई की है। गड़बड़झाला वाली गली में महिला का पर्स और मोबाइल चोरी करने के मामले में अमीनाबाद पुलिस ने दो महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी गया मोबाइल फोन, नकदी और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

अमीनाबाद थाने की टीम ने दबोचा जेबकतरी करने वाली महिलाएं

पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना अमीनाबाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए झंडेवाला पार्क के पास से दो महिला अभियुक्ताओं को धर दबोचा। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान नाज बानो (निवासी- फरीदीपुर, थाना दुबग्गा) और याश्मीन (निवासी- टीबी अस्पताल क्षेत्र, थाना ठाकुरगंज) के रूप में हुई है।इनके कब्जे से एक ओप्पो मोबाइल, 700 नकद, एक आधार कार्ड और चोरी किया गया पर्स बरामद हुआ है।

यह भी पढ़े : तिलक समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग, एक घायल

24 अप्रैल को महिला के पर्स से चोरी हुआ था मोबाइल और नकदी

24 अप्रैल को वादिनी पूजा सैनी ने अमीनाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गड़बड़झाला गली में किसी अज्ञात महिला ने उनका पर्स चोरी कर लिया, जिसमें आधार कार्ड, करीब 700 और एक मोबाइल फोन था।मामले की जांच उप निरीक्षक बलराम दुबे द्वारा की गई, और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपित महिलाओं को सकरी सेन्टर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।थाना प्रभारी अमीनाबाद के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत यह सफलता मिली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *