लखनऊ । लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विशेष रूप से जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच पुराने लखनऊ और बड़ा इमामबाड़ा पर नमाज अदा की गई। वहीं शायर मुनव्वर राणा की बेटी को हाऊस अरेस्ट किया गया है। आवास पर भारी पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
ड्रोन से निगरानी, संवेदनशील इलाकों में कड़ी चौकसी
जेपीसी कानून व्यवस्था बब्लू कुमार ने कहा है आज का दिन पूरी शांति और व्यवस्था से गुजरे इसके लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हैं। लखनऊ में सुरक्षा के लिए 10 कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ उपलब्ध करवाई गई है। लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।
पुलिस ने प्रमुख मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। दरगाहों और मस्जिदों की भी ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। शहर में करीब 61 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर पीएसी के जवान तैनात किये गए है।
संभावित विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन अलर्ट,सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
वक्फ संशोधन बिल के विरोध को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरती है। लखनऊ के कई क्षेत्रों में पुलिस की विशेष गश्त की जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी है।
किसी भी आपत्तिजनक या भ्रामक संदेश को लेकर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। आम जनता से अपील है कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।पुलिस ने सभी नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क करने का आग्रह किया गया है।