लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 खिलाड़ियों का चयन अमेरिका के बर्मिंघम में होने वाले World Police & Fire Games 2025 के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, जूडो, स्वीमिंग जैसे खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह चयन यूपी सरकार की खेल नीति और डीजीपी के मार्गदर्शन की बड़ी सफलता है, जिससे यूपी पुलिस देश की सबसे बड़ी टीम बनकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतरेगी।
विश्व मंच पर चमकेगी यूपी पुलिस की खेल प्रतिभा
उत्तर प्रदेश पुलिस की उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। कड़े अनुशासन, उत्कृष्ट प्रशिक्षण और सरकार की दूरदर्शी खेल नीति का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 खिलाड़ी अब अमेरिका के बर्मिंघम (अलबामा) में होने वाले “World Police & Fire Games 2025” में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित होगी, जिसमें यूपी पुलिस का दल देश की सबसे बड़ी टीम के रूप में भाग लेगा।
योगी सरकार के नेतृत्व और डीजीपी की रणनीति ने खोले अंतरराष्ट्रीय द्वार
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के सशक्त मार्गदर्शन में न केवल कानून-व्यवस्था को नया आयाम मिला है, बल्कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नई ऊर्जा प्रदान की गई है।उत्तर प्रदेश पुलिस खिलाड़ियों की भर्ती एवं पदोन्नति नियमावली-2021” तथा “उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022” जैसे नीतिगत निर्णयों ने खिलाड़ियों को वैश्विक मंच तक पहुंचने का अवसर दिया है।
कौन-कौन से खेलों में होगा यूपी पुलिस का जलवा?
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए यूपी पुलिस टीम के जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, वे एथलेटिक्स, क्रॉस कंट्री, जूडो, स्वीमिंग, ताइक्वांडो, रेसलिंग जैसे विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह चयन अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़े : Zudio ब्रांड का फर्जीवाड़ा, वाराणसी पुलिस ने पकड़े शातिर साइबर अपराधी
देश की सबसे बड़ी पुलिस टीम बनेगी गौरव का कारण
यह गर्व का विषय है कि पूरे भारतवर्ष की पुलिस इकाइयों में से उत्तर प्रदेश पुलिस के सबसे बड़े दल को इस वैश्विक प्रतियोगिता में भागीदारी का अवसर मिला है। यह उपलब्धि राज्य सरकार की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता, सुव्यवस्थित प्रशिक्षण और खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशील नीति की प्रत्यक्ष परिणति है।
खेलों में भी नेतृत्व कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस
यह सफलता न केवल खेल क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की भूमिका को रेखांकित करती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि यूपी पुलिस अब सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेल और संस्कृति के माध्यम से भी नेतृत्व कर रही है।पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा—”ये वीर क्रीड़ायोद्धा न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे भारतवर्ष का नाम विश्व मंच पर रोशन करेंगे। यह उपलब्धि युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।