एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। चोरी के संदेह में दो युवकों को पहले बुरी तरह पीटा गया, फिर पूरे शरीर पर काले पेंट से “420” लिखकर अधमरी हालत में झाड़ियों में फेंक दिया गया। दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

झाड़ियों में मिले दो अज्ञात युवकों के शव

लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में विरामखंड रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिले दो अज्ञात युवकों के शवों की गुत्थी को पुलिस ने सोमवार को सुलझा लिया। मृतकों की पहचान राम सवोर और राकेश के रूप में हुई है, जो सीतापुर के निवासी थे। जांच में सामने आया कि दोनों चोरी के इरादे से एक घर में घुसे थे, लेकिन मौके पर मौजूद घरवालों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

शरीर पर काले पेंट से “420” लिख दिया था

घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात की है। पुलिस उपायुक्त, पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में शामिल हैं, जिनका नाम रामदेव उर्फ महादेव (निवासी: गायत्री शक्तिपीठ, पटेलपुर), शिवराज उर्फ शिवा (निवासी: चौधरी लान) और मोहित कुमार है। इन तीनों ने मिलकर दोनों युवकों को न सिर्फ जमकर पीटा, बल्कि पूरी क्रूरता के साथ उनके शरीर पर काले पेंट से “420” लिख दिया — जो आमतौर पर ठग के लिए इस्तेमाल होता है। इसके बाद उन्हें विरामखंड के रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया।

यह भी पढ़े : सोच में बदलाव की मिसाल बनी डिम्पल वर्मा की पहल, महिला कर्मियों को मिली राहत की सौगात

राहगीरों ने दोनों को बेसुध देखा और पुलिस को सूचना दी

अगली सुबह राहगीरों ने दोनों को बेसुध देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक राम सवोर की पत्नी वंदना ने 20 अप्रैल को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए घटना में शामिल तीनों आरोपियों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *