लखनऊ। राजधानी लखनऊ में खुदकुशी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले चौबीस घंटों के भीतर शहर में दो युवकों और एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इन घटनाओं से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है।

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने दी जान

गुडंबा इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय सोनू ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले सोनू ने साढ़ू के बेटे को वीडियो कॉल कर फांसी लगाने की बात कही। जब तक परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, सोनू की मौत हो चुकी थी।सोनू मजदूरी का काम करता था और अपनी पत्नी चांदनी से विवाद के बाद अकेले किराये के मकान में रह रहा था। चांदनी गाजियाबाद में काम करती है और होली पर घर आई थी। होली के बाद विवाद बढ़ने पर सोनू ने पत्नी को मारकर घर से निकाल दिया था। सोनू मूल रूप से आगरा का रहने वाला था।

बैंक लॉकर से चोरी के सदमे में बुजुर्ग ने दी जान

चिनहट इलाके में 73 वर्षीय कुलदीप राज ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुलदीप ने इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर से 22 लाख रुपये चोरी हो जाने के सदमे में यह कदम उठाया। कुलदीप एचएएल से सुपरवाइजर पद से रिटायर्ड थे। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था।कुलदीप के बेटे विकास के दिल्ली से लौटने पर उसने पिता को फांसी के फंदे पर लटका देखा। मौके से मिले सुसाइड नोट में कुलदीप ने खुद को ही मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की आत्महत्या

नगराम थाना क्षेत्र के पालखेड़ा गांव में 20 वर्षीय सूरज ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। सूरज का शव मंगलवार रात नीम के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने घटनास्थल पर हंगामा किया, जिसके बाद एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया।पुलिस ने बताया कि सूरज का शव साड़ी के सहारे पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

बढ़ती आत्महत्या की घटनाएं

लखनऊ में आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पारिवारिक विवाद, आर्थिक संकट और प्रेम संबंधों में विफलता आत्महत्या के मुख्य कारण बनते जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी महसूस होने पर परिजनों या विशेषज्ञों से संपर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *