लखनऊ । राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक ओर जहां बीबीडी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी, वहीं दूसरी ओर गोमतीनगर में एक बुजुर्ग महिला का शव पार्क के बाहर मिला। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
40 वर्षीय महिला ने लगाई फांसी, सुबह मिला शव
मंगलवार को सुबह लगभग 11:00 बजे, थाना बीबीडी को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल से एक डेथ मेमो प्राप्त हुआ। सूचना के अनुसार, सुषमा भाटिया, उम्र लगभग 40 वर्ष, पत्नी देवेन्द्र भाटिया, निवासी संजीवनी हाउस, थाना बीबीडी, को सुबह 09:00 बजे मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।पुलिस के अनुसार, सुषमा भाटिया ने बीती रात अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब परिजनों को इसका पता चला तो वे उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतका के परिवार में एक 21 वर्षीय बेटा और 15 वर्षीय बेटी है। परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यूपी दर्शन पार्क के पास मिली अज्ञात बुजुर्ग महिला की लाश
वहीं दूसरी ओर, मंगलवार को दोपहर करीब 1:00 बजे थाना गोमतीनगर पर सूचना मिली कि यूपी दर्शन पार्क के बाहर एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला अचेत अवस्था में पड़ी है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा उसकी शिनाख्त के प्रयास और कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस जुटी जांच में, आत्महत्या और अज्ञात शव ने बढ़ाई चिंता
दोनों घटनाओं ने राजधानी में सुरक्षा और सामाजिक स्थिति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस द्वारा दोनों मामलों की तहकीकात की जा रही है। एक ओर आत्महत्या के पीछे के कारणों को समझने की कोशिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर अज्ञात महिला की पहचान पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।