लखनऊ । मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और दो कुख्यात अपराधियों, रामचंद्र उर्फ छोटू और कमलेश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो दोनों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लगी, और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनके पास से देशी तमंचे, खोखे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। दोनों पर कई संगीन अपराधों के मुकदमे पहले से दर्ज हैं, और इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस अब उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने पीछा किया तो शुरू कर दी फायरिंग
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामचंद्र और कमलेश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पूरनपुर की तरफ बढ़ रहे हैं। दोनों अपराधी पूर्व में भैदुआ गांव में चोरी का प्रयास कर चुके थे।
इस सूचना के बाद पुलिस ने पूरनपुर के पास कस्तूरबा इलाके में नाकाबंदी कर दी।जब पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, तो दोनों ने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उनका पीछा किया और तभी दोनों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों के पैरों में गोली लग गई। घायल होने के बावजूद, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और तुरंत PGI ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दोनों ऊपर डकैती और चोरी के कई मामले दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी तमंचे, दो खोखे, एक जिंदा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले से ही इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। कमलेश पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रामचंद्र उर्फ छोटू पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इन दोनों पर लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर में डकैती और चोरी जैसे संगीन अपराधों के मामले भी दर्ज हैं।डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की, जिससे आरोपी अपनी वारदात को अंजाम नहीं दे सके। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।