लखनऊ । राजधानी की अपराध शाखा (डीसीपी उत्तरी) और गाजीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संगठित लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने Grindr ऐप के माध्यम से पीड़ित से दोस्ती कर उसके घर बुलाया, मारपीट की और लाखों रुपये की नकदी लूट ली। पुलिस ने आरोपियों के पास से 45,000 नकद, पीड़ित का आधार कार्ड, पर्स और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है।
9 अप्रैल को कृष्णेन्दु चटर्जी के साथ हुई थी वारदात
वारदात 9 अप्रैल को रविन्द्रपल्ली, लखनऊ निवासी कृष्णेन्दु चटर्जी के साथ घटित हुई थी, जिन्होंने बताया कि उन्होंने Grindr ऐप के जरिए एक युवक से दोस्ती कर उसे घर बुलाया। युवक ने पहले बातचीत की, फिर पीड़ित के हाथ, आंख और मुंह बांध दिए और अपने भाई को भी बुला लिया। दोनों ने मिलकर मारपीट की और अलमारी से लगभग तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
ऐशो -आराम के लिए करते थे लूट
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 11 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों निकित शर्मा (29 वर्ष) और अंकित शर्मा (27 वर्ष) को कुकरैल बंधे के पास स्कूटी समेत गिरफ्तार किया। बरामद स्कूटी, पर्स, आधार कार्ड और 45,000 नकद को पहचान के आधार पर जब्त कर लिया गया है।आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने ये लूट अपनी ऐशो-आराम की आदतें पूरी करने के लिए की थी। दोनों मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं और सगे भाई हैं। मामले में अब धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास की भी छानबीन कर रही है।