लखनऊ । राजधानी में कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर एक ही ज़मीन को दो बार बेचने वाले जालसाज़ गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गोसाईगंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन शातिर आरोपियों ने पहले ही बेची जा चुकी ज़मीन को दोबारा बेचकर वादी से 12 लाख रुपये की ठगी की थी।

पुलिस के अनुसार, वादी अमर सिंह निवासी ग्राम आनंदपुर मजरा बक्कास, थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ ने 11 मार्च 2025 को थाना गोसाईगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में बताया गया कि वादी की मां मालती देवी ने ग्राम जहांगीपुर स्थित गाटा संख्या 83 (रकबा 0.1315 हेक्टेयर) की भूमि को शंकरलाल और कुंवारे उर्फ रामकुमार से 12 लाख रुपये में खरीदा था।

रजिस्टर्ड बैनामा और बैंक ट्रांजेक्शन से की थी पेमेंट

इस जमीन का रजिस्टर्ड बैनामा भी करवाया गया था, जिसमें विक्रेताओं के पुत्र सूरज पाल और दिलीप कुमार गवाह बने थे। जमीन के भुगतान के तौर पर 5 लाख रुपये नकद, 3 लाख रुपये कुंवारे के बैंक खाते में, 3.35 लाख रुपये शंकरलाल के खाते में आरटीजीएस से और 65 हजार रुपये नकद बयाने के रूप में दिए गए थे।जब अमर सिंह ज़मीन पर कब्जा लेने पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि यह ज़मीन पहले ही वर्ष 2017 में किसी अन्य को बेची जा चुकी थी और वर्तमान में उसका कब्जा भी आरोपियों के पास नहीं है।

मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपी, दो अभी फरार

थाना गोसाईगंज पुलिस ने 8 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर शंकरलाल (60 वर्ष) और उसके पुत्र सूरज पाल (25 वर्ष) को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।अन्य दो आरोपी कुंवारे उर्फ रामकुमार और दिलीप कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *