लखनऊ । आईपीएल मैच के दौरान शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारी भीड़ और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है, जिसमें रोडवेज, प्राइवेट बसें, ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी और निजी वाहनों की आवाजाही को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
दर्शकों और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और निर्धारित नियमों का पालन करें। इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले के मद्देनज़र लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात योजना लागू करने की घोषणा की है। यह व्यवस्था मैच समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
बसें और वाणिज्यिक वाहन
शहीद पथ पर रोडवेज, प्राइवेट बसें व अन्य व्यवसायिक वाहन (छोटे-बड़े) प्रतिबंधित रहेंगे।
वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे, जिनका उपयोग किया जा सकता है।
सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन अमूल तिराहे से डायवर्ट होंगे, जबकि अर्जुनगंज से आने वाले वाहन कटाई पुल से मार्ग बदलेंगे।
प्राइवेट बसों को भी रोडवेज की डायवर्जन योजना का पालन करना अनिवार्य होगा।
सिटी बसें के लिए यह व्यवस्था
सिटी बसें शहीद पथ पर हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी, और सड़क की दाईं ओर चलेंगी।
ऑटो और ई-रिक्शा के लिए यह नियम
शहीद पथ पर ई-रिक्शा और ऑटो पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
अर्जुनगंज की ओर से आने वाले ई-रिक्शा व ऑटो को अहिमामऊ से मोड़कर पीएचक्यू व जी-20 तिराहे के रास्ते भेजा जाएगा।
सुल्तानपुर रोड से आने वाले ई-रिक्शा/ऑटो लुलु मॉल की ओर जाकर सवारी उतारेंगे।
अहिमामऊ से 500 मीटर के दायरे में सवारी नहीं बैठाई या उतारी जाएगी।
ओला/ऊबर व किराए की कारों के लिए यह नियम
हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी तक सवारी लेना-उतारना निषिद्ध होगा।
एयरपोर्ट से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।
अर्जुनगंज से आने वाले वाहन पीएचक्यू के रास्ते गोमतीनगर की ओर भेजे जाएंगे।
निजी वाहनों के लिए नियम
जिनके पास वाहन पास है, वे अहिमामऊ से HCL होते हुए चिन्हित पार्किंग तक पहुँच सकेंगे।
बिना पास वालों को पहले प्लासियो मॉल, फिर एचसीएल-वाटर टैंक तिराहे के बीच पार्किंग दी जाएगी।
दो पहिया वाहन प्लासियो मॉल के पीछे पार्क होंगे।
वीवीआईपी/वीआईपी व स्कोर्ट वाहन
ऐसे वाहन स्टेडियम के पास पार्क नहीं किए जाएंगे, उन्हें पीएचक्यू या मॉल के पास पार्क करना होगा।
अवैध पार्किंग करने पर टोइंग व क्लैम्पिंग की कार्रवाई की जाएगी।
दर्शकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश
टिकट पर QR कोड होगा, जिससे पार्किंग स्थल का मैप स्कैन किया जा सकेगा।
केवल टिकट धारकों को ही प्रवेश मिलेगा। सुरक्षाकर्मी या स्कोर्ट स्टेडियम में प्रवेश नहीं करेंगे।
हार्ड कॉपी टिकट अनिवार्य है, ऑनलाइट बुकिंग वालों को भी हार्ड कॉपी साथ लानी होगी।
मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले प्रवेश प्रारंभ होगा। दूसरी पारी के मध्य के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
दुबारा प्रवेश मान्य नहीं होगा, यानी एक बार बाहर निकलने पर फिर से स्टेडियम में नहीं घुस सकेंगे।
सिक्के, ईयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ जैसे सामान पर प्रतिबंध रहेगा।
मैच के दौरान कोई भी टिकट काउंटर स्टेडियम में नहीं खुलेगा, टिकट पहले से खरीदना अनिवार्य है।
पुलिस की जनता से अपील
स्टेडियम के आस-पास रहने वाले लोग यदि मैच नहीं देख रहे हैं, तो वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।दर्शकों को सलाह दी गई है कि मैच शुरू होने से पहले या बाद में आएं, ताकि 15:30 से 16:00 के बीच की भीड़ से बचा जा सके।
बड़े वाहनों पर प्रतिबंध, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान
आईपीएल मैच के मद्देनज़र राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने बड़े वाहनों, रोडवेज बसों और कमर्शियल गाड़ियों के लिए विशेष डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी है। यह व्यवस्था मैच समाप्त होने तक लागू रहेगी और कई प्रमुख चौराहों, तिराहों और मार्गों पर रूट परिवर्तित किया गया है। यातायात विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
डायवर्जन की प्रमुख व्यवस्थाएं
कमता शहीद पथ तिराहा (अयोध्या रोड) से शहीद पथ की ओर बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें कमता तिराहा से होकर किसान पथ की ओर डायवर्ट किया गया है।
शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से सुल्तानपुर/रायबरेली/अयोध्या रोड की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों को बाराबिरवा चौराहा और किसान पथ की ओर मोड़ा जाएगा।
गोसाईगंज कस्बा तिराहा से बड़े वाहन अब अहिमामऊ नहीं जा सकेंगे, बल्कि इन्हें वृंदावन योजना और कबीरपुर के रास्ते भेजा जाएगा।
उतरेठिया अंडरपास चौराहा से बड़े वाहन शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, इन्हें करियप्पा चौराहा और हरीकंशगढ़ी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
हुसड़िया अंडरपास से अहिमामऊ चौराहे की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वाहन 1090 चौराहा होते हुए भेजे जाएंगे।
लालबत्ती चौराहा से बड़े वाहन शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, डायवर्जन करियप्पा चौराहा और तेलीबाग के रास्ते किया जाएगा।
सुल्तानपुर रोड से आने वाला ट्रैफिक अमूल तिराहे से डायवर्ट कर लूलू मॉल कटिंग की ओर भेजा जाएगा।
एचसीएल तिराहा से पुलिस मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात पर प्रतिबंध रहेगा।
अहिमामऊ से प्लासियो की ओर जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
सभी दोपहिया और चारपहिया वाहन पार्किंग के लिए प्लासियो के पीछे या निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करेंगे।
रात 11 बजे से भारी वाहनों की नो-एंट्री नहीं होगी, बल्कि यह व्यवस्था मैच समाप्त होने तक लागू रहेगी।
ट्रैफिक विभाग की अपील
दर्शकों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे शहीद पथ पर 14:00 से 21:00 बजे तक ट्रैफिक लोड से बचें।ट्रैफिक कंट्रोल रूम नं.: 9454405155 पर संपर्क कर रूट की जानकारी ली जा सकती है। विशेष रूप से कानपुर, अमौसी और एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।