लखनऊ ।यूपी के प्रयागराज जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूरी कर रहे एक व्यक्ति और तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नैनी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे पावर हाउस के पास हुआ, जब एक ट्रक बैक करते समय चारों को कुचलता चला गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।

ट्रक के बैंक करते हुआ दर्दनाक हादसा

पुलिस के अनुसार, यह हादसा तड़के करीब 3 बजे उस समय हुआ जब एक ट्रक चालक निर्माणाधीन साइट पर गिट्टी लेकर पहुंचा और वाहन को बैक कर रहा था। उसी दौरान मजदूर छोटेलाल (45 वर्ष) पुत्र देवशरण, जो कि अपने बच्चों के साथ वहीं ठहरा हुआ था, ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पीछे मौजूद तीन मासूम बच्चे भी साथ ही कुचल गए। चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

परिवार के साथ साइट पर मजदूरी कर रहा था

मृतक छोटेलाल शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव का निवासी था और अपनी रोज़ी-रोटी के लिए परिवार सहित पावर हाउस की साइट पर मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।उधर इस घटना को जो देखा और सुनाकर वह दर्दनाक हादसा जानकर हैरान रह गया।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी सूचना

थाना प्रभारी नैनी वैभव सिंह ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बच्चों के नाम फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन परिजनों के पहुंचने के बाद उनकी पहचान कर ली जाएगी।स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने निर्माण साइट पर सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *