लखनऊ । राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र के हरदोई रोड स्थित गोला कुआं गांव में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ट्यूबवेल पर सो रहे किसान नन्द लाल को रस्सियों से बांधकर बंधक बना लिया और वहां बंधी हुई दो भैंसें चोरी कर ले गए। यही नहीं, पास में ही रहने वाले किसान मनोज की भी एक भैंस का बच्चा खोलकर चोर अपने साथ ले गए।

सीसीटीवी कैमरों को तलाश रही पुलिस

घटना के बाद किसी तरह किसान नन्द लाल ने खुद को बंधनों से मुक्त किया और परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

डाला वाहन से आये थे चोर, पुलिस खोजने में जुटीं

किसान मनोज ने बताया कि जब सुबह वह अपनी भैंसों के पास पहुंचे तो चोरी का पता चला। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चोर डाला वाहन से आए थे और उसी में भैंसों को लादकर ले गए।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किसानों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आसपास के पशु बाजारों में तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *