लखनऊ । राजधानी के थाना मलिहाबाद क्षेत्र के ग्राम लालगंज मजरा (बड़ी गढ़ी) में आत्महत्या के लिए मजबूर किए गए एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक नन्द किशोर (उम्र 37 वर्ष) ने 7 अप्रैल को अपने ही गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

परिवार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मृतक के भाई प्रेमचंद्र की तहरीर पर थाना मलिहाबाद में प्रारंभिक रूप से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान दो का नाम सामने आया था। विवेचना के दौरान पुलिस दो आरोपियों दिलीप पुत्र स्व. नत्था (निवासी: समदा तालाब, मलिहाबाद, उम्र 35 वर्ष),राधा उर्फ छुटक्की पुत्री स्व. राधेश्याम राठौर (निवासी: कस्बा CHC तिराहा, मलिहाबाद, उम्र 36 वर्ष) पहचान की।

मानसिक रूप से परेशान होकर नंद किशोर ने की खुदकुशी

पुलिस के अनुसार, मृतक नन्द किशोर और अभियुक्त दिलीप के बीच जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद चल रहा था। दिलीप के पास मृतक की बड़ी धनराशि बकाया थी, जिसे वह लौटाने से टालमटोल कर रहा था। दूसरी ओर, राधा उर्फ छुटक्की मृतक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर नन्द किशोर ने आत्मघाती कदम उठाया।

गंभीर धाराओं में मुकदमा तरमीम, दोनों आरोपी गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच के बाद धारा 108 बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(5) भी जोड़ी गई। मंगलवार काे दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया और न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *