लखनऊ । राजधानी की सड़कों पर स्टंटबाजी, तीन सवारी और तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेन्सर से चलने वालों के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। थाना क्षेत्र में लगातार तीन दिनों तक चले अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 8 बाइकों को सीज कर दिया है।
स्टंटबाजी को रोकने को लेकर पुलिस सख्त
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ व संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के निर्देश पर की गई। अभियान की निगरानी पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर द्वारा की गई, जबकि इसे प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। ताकि स्टंटबाजी पर पूरी तरह से लगाम लग सके।
सड़कों पर नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
चेकिंग के दौरान उन वाहनों को विशेष रूप से निशाने पर लिया गया जो सड़कों पर स्टंट कर रहे थे, तीन सवारी लेकर चल रहे थे या फिर तेज़ आवाज वाले मोडिफाइड साइलेन्सर से चल रहे थे। ऐसे शोहदों के खिलाफ धारा 207 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उनके वाहन सीज कर दिए गए।पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सड़कों पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
सीज किए गए दोपहिया वाहनों की सूची
यूपी 31 बीएक्स 3408
यूपी 32 एचयू 9977
यूपी 42 एपी 5753
जीजे 27 एआर 3666
दो अपाचे बाइक्स बिना नंबर प्लेट
यूपी 32 जेसी 9657
यूपी 32 सीयू 5663