लखनऊ । राजधानी में शराब में नशीली दवा मिलाकर लूटपाट करने वाले शातिर अभियुक्त को नाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी राहगीरों से दोस्ती करने के बाद उन्हें शराब पिलाता है। इस दौरान शराब में नशीली दवा डाल देता है। जब राहगीर बेहोश हो जाते है तो उन्हें लूट कर फरार हो जाते है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से नशीली दवायें भी बरामद की है। इसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पिछले दिनों इंदिरा नगर निवासी इस गिरोह का हुआ था शिकार
बता दें कि पिछले दिनों नितिन त्रिपाठी पुत्र राजीव रत्न त्रिपाठी निवासी ई – 39, हरिहर नगर, इन्दिरा नगर द्वारा अपने पिता की हत्या किये जाने के संबंध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि अभियुक्त राजीव उर्फ राजन उर्फ छोटू पुत्र स्व. राम औतार, उम्र लगभग 33 वर्ष द्वारा शराब में नशीली दवा मिलाकर रात्रि में शराब पिलाया। इसके फलस्वरूप कोमा में जाने तथा गिरने से चोट आने एवं कुछ समय पश्चात मृत्यु हो गई। इसके बाद अभियुक्त द्वारा मृतक के पास मौजूद सामान लूट लिया।
चारबाग व आसपास क्षेत्रों में घूमकर घटना को देता था अंजाम
इसी क्रम में अभियुक्त राजीव उर्फ राजन उर्फ छोटू को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में नशीली दवाइयां बरामद हुयी।पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि रात मे चारबाग व आसपास के क्षेत्र मे आने जाने वाले राहगीरों को बातचीत मे दोस्ती करके शराब पीने का ऑफर देकर चुपके से नशीली दवा मिलाकर दे देता है, राहगीरो के अचेत होने पर उनका सामान लेकर फरार हो जाता है। पुलिस इसके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।