लखनऊ । राजधानी के 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर में सोमवार को उत्तर प्रदेश की पहली पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। खेल भावना, अनुशासन और समन्वय को समर्पित इस आयोजन में पूरे देश से पुलिस बलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों और अर्धसैनिक बलों की कुल 75 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें 1341 खिलाड़ी शामिल हैं।

हैंडबॉल में पुरुषों की 25, महिलाओं की 12 टीमों ने लिया भाग

हैंडबॉल में पुरुषों की 25 और महिलाओं की 12 टीमों ने भाग लिया है, जबकि बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पुरुषों की 27 और महिलाओं की 11 टीमों ने हिस्सा लिया है। हैंडबॉल मुकाबले लखनऊ के 32वीं व 35वीं वाहिनी पीएसी, रिजर्व पुलिस लाइन और के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, बास्केटबॉल के मुकाबले 35वीं वाहिनी पीएसी, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और ला मार्टिनियर गर्ल्स व बॉयज़ कॉलेज में हो रहे हैं।

खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं: सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, सौहार्द और सामूहिकता की जीवंत अभिव्यक्ति है। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इस तरह के आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे बल की शारीरिक सुदृढ़ता के साथ मानसिक नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा।

खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे: डीजीपी

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री की ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ से प्रदेश ने खेल के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है और खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के माध्यम से पुलिस बल में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण शिविर और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है।

आयोजन का माहौल उत्साह और अनुशासन से भरपूर रहा

उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता उनके लिए एक सशक्त मंच साबित होगी और उत्तर प्रदेश की यादें उन्हें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन प्रितिंदर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, खेल संरक्षक, खिलाड़ी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन का माहौल पूरे समय जोश, उत्साह और अनुशासन से भरपूर रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *