लखनऊ । राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र के जोशी टोला में रहने वाले ब्लड कलेक्शन बॉय नैमिष शर्मा (27) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार को उनका शव खाटू श्याम मंदिर के पास गोमती नदी में उतराता मिला। नैमिष मंगलवार शाम से लापता थे। परिजनों ने बुधवार को हसनगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
हत्या की आशंका, परिजनों ने लगाया जाम
परिजनों का आरोप है कि नैमिष की हत्या लेनदेन के विवाद में उसके दोस्तों ने की है। कार्रवाई की मांग को लेकर बृहस्पतिवार देर शाम पक्के पुल के पास शव रखकर जाम लगा दिया गया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
बड़े भाई से कहकर निकला था काम पर
इंस्पेक्टर डीके सिंह के मुताबिक, मंगलवार शाम नैमिष ने अपने बड़े भाई उमेश से काम पर जाने की बात कही थी और स्कूटी लेकर निकल गया था। देर शाम जब उमेश ने फोन किया, तो नैमिष ने कहा कि काम निपटाकर लौट आएगा। इसके बाद रात में उसका फोन बंद हो गया।
दोस्तों के साथ आखिरी बार देखा गया था
बुधवार सुबह नैमिष के तीन दोस्त घर पहुंचे और बताया कि मंगलवार को नैमिष बालागंज की चाय की दुकान पर उनके साथ था। वह परेशान दिख रहा था। थोड़ी देर बाद नैमिष ने दोस्तों को बाइक टैक्सी से घर भेज दिया और स्कूटी लेकर कहीं चला गया।
नदी में मिला शव, पोस्टमार्टम में डूबने से मौत
बृहस्पतिवार को शव मिलने पर महानगर पुलिस ने हसनगंज पुलिस को सूचना दी। शव के पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचित कर शिनाख्त की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताया गया है। विसरा सुरक्षित रखा गया है और आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।इंस्पेक्टर का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।