एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ । उत्तर प्रदेश एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। 26 वर्षों से हत्या और फिरौती जैसे गंभीर आरोपों में फरार चल रहा एक वांछित अपराधी विनोद कुमार को सिद्धार्थनगर जनपद से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध 1999 में थाणे (महाराष्ट्र) में हत्या, अपहरण और लूट का मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विनोद कुमार पिता श्यामलाल गुप्ता निवासी ग्राम परसाहेतिम थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर है।

क्यों थी इसकी गिरफ्तारी अहम

थाणे जिले के भिवानी सिटी थाना क्षेत्र में 1999 में दर्ज मु.अ.सं. 91/1999 के तहत धारा 302 (हत्या), 363 (अपहरण), 387, 397 (डकैती), 120बी (षड्यंत्र) और 34 (सामूहिक अपराध) जैसी गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी विनोद कुमार लंबे समय से फरार था। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एसटीएफ उत्तर प्रदेश से सहयोग मांगे जाने पर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया।

संयुक्त टीम ने गांव में छापेमारी कर उसे दबोच लिया

एसटीएफ फील्ड यूनिट गोरखपुर के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में जानकारी मिली कि आरोपी अपने गांव लौटा है और गांव के पास एक मेडिकल स्टोर चला रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव में छापेमारी कर उसे दबोच लिया।

हत्या का दिल दहला देने वाला तरीका

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 28 मई 1999 की रात को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जिगर महेंद्र मेहता नामक व्यक्ति को कपड़े के कारखाने में बुलाया, मारपीट की और फिरौती मांगी। जब फिरौती नहीं मिली, तो बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई और शव को स्कूटर से ले जाकर एक पाइप लाइन में फेंक दिया गया।


यह भी पढ़े : चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या: दो युवकों को बेरहमी से मारकर झाड़ियों में फेंका,तीन आरोपी गिरफ्तार

अलग-अलग जगहों पर रिश्तेदारों के यहां छिपता रहा

हत्या के बाद आरोपी मुंबई से भाग कर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर रिश्तेदारों के यहां छिपता रहा। हाल ही में वह अपने गांव लौट आया और वहां मेडिकल स्टोर खोलकर सामान्य जीवन जीने का दिखावा करने लगा था।गिरफ्तार आरोपी को थाना भवानीगंज में दाखिल किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भिवानी सिटी थाना (थाणे) ले जाएगी, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *