लखनऊ । राजधानी के थाना महिगवां पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “फेसबुक” पर प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यक्तियों की फोटो को एडिट कर अपमानजनक पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

पोस्ट वायरल होने पर गांव में फैला तनाव

सोमवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि इरफान अली पुत्र बद्दल (उम्र 50 वर्ष), निवासी ग्राम पुर पोस्ट पहाड़पुर थाना महिगवां, लखनऊ द्वारा अपने मोबाइल फोन से अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से देश व प्रदेश के विभिन्न सम्मानित व्यक्तियों की फोटो में एडिटिंग कर अपमानजनक एवं आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित की गई है।यह पोस्ट फेसबुक पर सार्वजनिक रूप से वायरल हो गई, जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर उपनिरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि उक्त पोस्ट के कारण गांव के काफी लोग एकत्र हो गए थे और आरोपी इरफान अली से कहासुनी व विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने इरफान अली को किया गिरफ्तार

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और संभावित बड़े विवाद को रोकने के लिए पुलिस ने इरफान अली को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी न की जाती तो शांति व्यवस्था भंग होने की पूरी आशंका थी।अभियुक्त इरफान अली के खिलाफ थाना महिगवां परमुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपी को चालान कर न्यायालय भेजा गया है।महिगवां थाना पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया के माध्यम से अशांति फैलाने या समाज में वैमनस्य पैदा करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *