लखनऊ । यूपी की राजधानी में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और बेहतर प्रबंधन के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय ने सोमवार को 10 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। हालांकि इतने बड़े पैमाने पर एक साथ फेर बदल गए जाने से पुलिस विभाग में हड़ंकप मच गया है।
ब्रजेश सिंह को अब बाजारखाला थाने की कमान सौंपी गई
लखनऊ में पुलिस महकमे ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 10 थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में जिन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं, वे सभी विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात थे और अब उन्हें नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह को अब बाजारखाला थाने की कमान सौंपी गई है, जबकि बाजारखाला थाने में तैनात संतोष कुमार आर्य को सआदतगंज भेजा गया है। इसी तरह काकोरी के इंस्पेक्टर नवाब अहमद को माल थाना, और माल थाने में तैनात आनंद कुमार द्विवेदी को रहीमाबाद भेजा गया है। वहीं, रहीमाबाद के थाना प्रभारी अनुभव सिंह को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है।
पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर सुरेश सिंह भाटी को मलिहाबाद की मिली जिम्मेदारी
इसके अतिरिक्त, गोमतीनगर थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर सतीश चंद्र को काकोरी, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर सुरेश सिंह भाटी को मलिहाबाद, मलिहाबाद के बैजनाथ सिंह को पश्चिमी जोन, हसनगंज के डीके सिंह को मोहनलालगंज, और मोहनलालगंज के अमर सिंह को हसनगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है।यह बदलाव अधिकारियों के अनुभव और प्रशासनिक जरूरतों के आधार पर किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट का मानना है कि इससे क्षेत्रीय स्तर पर अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि इसमें रहीमाबाद इंस्पेक्टर अनुभव सिंह का तबादला गैर जनपद हुआ है।