संजीव सिंह, बलिया।समाजवादी पार्टी बांसडीह बलिया के तत्वाधान में स्थानीय आदित्य लॉज पर महान पदयात्री, बलिया के सपूत और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों से पहुंचे हजारों लोगों ने अपने जनपद के स्वाभिमान के प्रतीक, कभी युवातुर्क के नाम से चर्चित जननायक को नमन किया और “वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में चंद्रशेखर की सर्वभौमिक स्वीकार्यता” विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई।
आज के नेता अपनी बातों से पलट जाते हैं: राम गोविंद चौधरी
गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर जी की स्वीकार्यता सार्वभौमिक रही है, परंतु दुर्भाग्यवश हाल के दिनों में उनके तथाकथित राजनीतिक उत्तराधिकारियों ने उन्हीं ताकतों के साथ कदमताल शुरू कर दिया जिनके खिलाफ चंद्रशेखर जी ने जीवन भर संघर्ष किया। उनके विचारों और सिद्धांतों को दरकिनार कर कुछ लोग आज सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन में खड़े हैं, जिससे उनके सिद्धांतों को नुकसान हो रहा है।मुख्य वक्ता सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि चंद्रशेखर जी ने जो कहा, उस पर जीवन भर अडिग रहे। आज के नेता अपनी बातों से पलट जाते हैं, झूठ बोलना सामान्य हो गया है।
आज जब नीतियों की बलि दी जा रही
चंद्रशेखर जी कहा करते थे, “मैं चुनाव हार जाऊंगा, पर झूठ नहीं बोलूंगा।” आज जब नीतियों की बलि दी जा रही है, लोकतांत्रिक परंपराएं कमजोर हो रही हैं, तब उनके विचार और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।उन्होंने कहा कि आज देश की संपत्ति चंद पूंजीपतियों को सौंपने का काम किया जा रहा है, धर्म के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है और संविधान को कमजोर किया जा रहा है। ऐसे समय में चंद्रशेखर जी के विचारों से प्रेरणा लेकर ही इन दमनकारी ताकतों से लड़ा जा सकता है। रामगोविंद चौधरी ने उन्हें अपना अभिभावक बताते हुए कहा कि समाजवाद का पाठ उन्होंने उन्हीं से सीखा और जब तक जीवन रहेगा, उनके विचारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेंगे।

चंद्रशेखर जी भविष्यद्रष्टा नेता थे : श्याम बहादुर सिंह
मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी भविष्यद्रष्टा नेता थे। उन्होंने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए मुलायम सिंह यादव को उपयुक्त माना था। मुलायम सिंह यादव ने इस रिश्ते को जीवन भर निभाया और कभी उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा।सपा प्रदेश सचिव राणा प्रताप सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी के विचारों का असली वाहक रामगोविंद चौधरी हैं। उन्होंने क्षेत्रीय समाजवादी साथियों को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया।
यह भी पढ़े :केडी सिंह स्टेडियम में आज जुटेंगे हजारों खिलाड़ी, जानिए रूट डायवर्जन
कार्यक्रम के दौरान यह भी रहे मौजूद
इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष व विधायक संग्राम सिंह यादव, यशपाल सिंह, सुशील पाण्डेय “कान्हजी”, नागेन्द्र बहादुर सिंह “झुन्नू”, डॉ. हरिमोहन सिंह, लाल साहब सिंह, संकल्प सिंह, आशीष सिंह, राजेश सिंह राजू, संतोष सिंह, अमित सिंह, छीतेश्वर सिंह, विकेश सिंह सोनू, अभय सिंह, हरेंद्र सिंह, शिव नारायण सिंह, शारदा नंद सिंह, डी.एन. सिंह, भिखारी सिंह, सुजीत सिंह परिहार, धनंजय सिंह बिसेन, रोहित सिंह, परमात्मा नन्द सिंह, पप्पू सिंह आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह ने की।