एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक औद्योगिक हादसे में पांच मजदूरों की जान चली गई। राइस मिल में धान सुखाने के दौरान अचानक ड्रायर फटने से यह भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें कई मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए और दम घुटने से पांच की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े : लखनऊ में झपटमारी गिरोह का पर्दाफाश, सोने की बाली, नकदी और बाइक बरामद

विस्फोट के बाद मचा हड़कंप

बहराइच जनपद के दरगाह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थित राजगढ़िया राइस मिल में शुक्रवार सुबह अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब धान सुखाने के दौरान मिल का ड्रायर फट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट के बाद आग लग गई और पूरे परिसर में धुआं भर गया, जिससे कई मजदूर दम घुटने से बेहोश हो गए।प्रत्यक्षदर्शी मजदूर लवकुश ने बताया कि हादसे के वक्त मिल में लगभग 8-10 मजदूर काम कर रहे थे। जैसे ही ड्रायर फटा, वहां आग लग गई। मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन धुआं इतना घना था कि कुछ ही क्षणों में कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े।

दम घुटने से हुई सभी की मौत

घायल मजदूरों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बिहार निवासी बिट्टू शाह (30), कन्नौज के गफ्फार अली, बबलू, रजनेश कुमार और श्रावस्ती के जहूर के रूप में हुई है। वहीं, तीन अन्य मजदूरों – सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला का इलाज मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी यूनिट में जारी है।सीएमएस डॉ. एमएम त्रिपाठी ने बताया कि दम घुटने से प्रभावित आठ मजदूरों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से पांच की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। तीन को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, जांच के निर्देश

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राइस मिल में ध्यान देने योग्य सुरक्षा उपायों की कमी हादसे का संभावित कारण हो सकती है। उन्होंने राहत कार्य में तेजी लाने और पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहायता पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और घटना की गंभीरता से जांच की जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *