लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक हैरान करने वाला पारिवारिक विवाद सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को घर में लोहे की जंजीर से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। मामला तब सामने आया जब किसी तरह पीड़ित पति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पति को मुक्त कराते हुए पत्नी को हिरासत में ले लिया। पीड़ित की तहरीर पर पत्नी, साला और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पत्नी गिरफ्तार है, जबकि अन्य दो आरोपी फरार हैं।
नोएडा से लौटा था पति, घर में मिली ‘कैद’
घटना विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछौनापुर गांव की है, जहां का रहने वाला बृजेश कुमार नोएडा की एक सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार रात वह जब अपने घर लौटा, तो पत्नी पप्पी, छोटा भाई संतोष कुमार और सास रामबेटी ने उस पर हमला कर दिया। बृजेश कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसके पैरों में लोहे की जंजीर डालकर ताला जड़ दिया गया और उसे घर में बंधक बना लिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस, पति को छुड़ाया
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पति को बंधन से मुक्त कराया। पुलिस ने पत्नी पप्पी को मौके से गिरफ्तार किया और पति-पत्नी दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की। पति बृजेश की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी, सास और छोटे भाई के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पत्नी बोली- पति बच्चों की देखभाल नहीं करता, इसलिए गुस्सा था
थाने में पूछताछ के दौरान पत्नी पप्पी ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह छह महीने से घर नहीं आ रहा था और बच्चों की देखभाल में कोई मदद नहीं करता। “उसने मेरे लिए घर बनवा दिया, पर अब साथ नहीं रहना चाहता,”— ऐसा कहना था पत्नी का।
पति ने लगाया शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप
वहीं, पति बृजेश ने बताया कि शादी को 15 साल हो चुके हैं, उनके दो बच्चे भी हैं, लेकिन अब पत्नी उनसे बात तक नहीं करती। उसका कहना है कि पत्नी उसे प्रताड़ित करती है और आए दिन झगड़ा करती है।कन्नौज पुलिस ने बताया कि मामला घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना से जुड़ा है। फिलहाल एक आरोपी हिरासत में है, दो अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।