एसएमयूपीन्यूज,ब्यूरो।राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से चल रहे एक स्पा सेंटर पर रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित लुलु मॉल के पीछे स्काई इन प्लाजा में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी कर पुलिस ने छह विदेशी युवतियों को हिरासत में लिया। ये सभी थाईलैंड की रहने वाली हैं और बिना वर्क वीजा के काम कर रही थीं। मामले में स्पा सेंटर की संचालिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विदेशी महिलाएं अवैध रूप से कार्य कर रही थी
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर मानव तस्करी और वीजा उल्लंघन के मामले का खुलासा किया। स्काई इन प्लाजा में चल रहे ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर में पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां विदेशी महिलाएं अवैध रूप से कार्य कर रही हैं।
किसी के पास भी वर्क वीजा या एंप्लायमेंट परमिट नहीं था
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान छह थाईलैंड की युवतियां पकड़ी गईं। इनमें से एक युवती, न्यूचनरत, खुद को स्पा सेंटर की देखरेख करने वाली बता रही थी। बाकी युवतियों के नाम हैं—श्रीरावन विंगेट, नफवां आडिनफिन, सुपात्र लोहचाई, विजिटर चिमटी और न्यूचनरत त्यागकर्तिक। पुलिस पूछताछ में युवतियों ने अपने पास सेल और परचेज वीजा दिखाए, लेकिन किसी के पास भी वर्क वीजा या एंप्लायमेंट परमिट नहीं था। सभी युवतियां स्पा सेंटर में ही रुकती थीं और वहीं से सेवाएं देती थीं।
यह भी पढ़े : अब लखनऊ संभालेगा 5 जोन, 54 थाने,कौन सा थाना किस जोन में, जानिए पूरी डिटेल
संचालिका सिमरन सिंह वाराणसी की रहने वाली
छानबीन में यह भी सामने आया कि स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन सिंह वाराणसी की रहने वाली है और वह कभी-कभी ही लखनऊ आती है। संचालिका के खिलाफ दारोगा विपिन प्रताप सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने युवतियों को हिरासत में लेकर उनकी जानकारी थाईलैंड एंबेसी को सौंप दी है। एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार, विदेशी महिलाओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और आगे की कार्रवाई इन्हीं बयानों के आधार पर की जाएगी।