लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम पंचायत बड़ी गढ़ी के मजरे लाल गंज गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर नंदकिशोर उम्र करीब 35 वर्ष का शव आम के पेड़ से लटका मिला। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या कर शव लटकाने की साजिश बताया है और पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया।

हत्या की आशंका को लेकर पुलिस से भिड़े परिजन व ग्रामीण

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव उतारने की कोशिश की तो ग्रामीणों व परिजनों ने विरोध करते हुए पुलिस से नोकझोंक शुरू कर दी। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते, तब तक शव नहीं उतारा जाएगा। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शनिवार देर रात घर न लौटने पर परिजनों ने डायल 112 पर दी थी सूचना

मृतक नंदकिशोर शनिवार शाम को अपने घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परेशान परिजनों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। रविवार सुबह गांव के पास ही स्थित आम के बाग में उनका शव पेड़ से लटका मिला। मौके से उनकी बाइक भी बरामद हुई है, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है।परिजनों के मुताबिक, नंदकिशोर पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और हाल ही में उन्होंने दो से तीन करोड़ की जमीन का सौदा कराया था। परिवार को आशंका है कि इसी जमीन सौदे को लेकर रंजिश में उनकी हत्या की गई और फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया।

पुलिस ने क्षेत्र किया सील, जांच जारी

सूत्रों की मानें तो शनिवार रात घर में किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। यह पहलू पुलिस की जांच के दायरे में है कि क्या इस घरेलू विवाद का नंदकिशोर की मौत से कोई संबंध है या नहीं।पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है। एसीपी मलिहाबाद व थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।

गांव में पसरा मातम, परिजन सदमे में

घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। नंदकिशोर की मौत से परिवार सदमे में है। ग्रामीणों का कहना है कि नंदकिशोर मिलनसार और शांत स्वभाव के थे, किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनकी रहस्यमयी मौत ने गांववालों को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि नंदकिशोर के शनिवार के शाम को गायब होने की सूचना मलिहाबाद पुलिस को मिली थी। पुलिस उनकी तलाश में लगी ही थी कि रविवार की सुबह एक बाग में नंद किशाेर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *