लखनऊ । तालकटोरा थानाक्षेत्र के सज्जादिया कॉलोनी में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायकेवालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मृतका की बहन की शिकायत पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मृतका की पहचान 25 वर्षीय खुशनुमा के रूप में हुई

मृतका की पहचान 25 वर्षीय खुशनुमा के रूप में हुई है, जिसकी सोमवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने की बात कहकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने खुशनुमा मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मौजूद लोगों के अनुसार, महिला के नाक और मुंह से झाग व खून निकल रहा था, और उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। खुशनुमा की शादी फरवरी 2023 में तालकटोरा के सज्जादिया कॉलोनी निवासी असद नकवी से हुई थी।

खुशनुमा को अस्पताल छोड़कर भाग खड़े हुए थे परिजन

परिजनों के अनुसार, खुशनुमा की डेढ़ माह की गर्भवती थी और उसके साथ लगातार दहेज को लेकर विवाद होते थे। सोमवार को ही दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसी रात उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने खुशनुमा को मारने के बाद अस्पताल में छोड़ दिया और वहां से भाग निकले।

एसपी बाजारखाला पूरे मामले की कर रहे जांच

इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि मृतका की बहन इलमा हुसैन की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और एसीपी बाजारखाला मामले की जांच कर रहे हैं। आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *