लखनऊ। राजधानी स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर के मैदान पर खेल भावना, अनुशासन और टीम भावना का भव्य संगम देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबाल क्लस्टर-2024-25 (हैंडबाल/बास्केटबाल) प्रतियोगिता का समापन समारोह पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की उपस्थिति में आयोजित हुआ। पूरे देश से आई 75 टीमों के 1000 से अधिक प्रतिभाशाली महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता को केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक स्मरणीय अनुभव बना दिया।
मार्च पास्ट की सलामी लेकर डीजीपी ने विजेताओं को किया पुस्कृत

समारोह के मुख्य अतिथि डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों के अनुशासन व उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों व केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कुल 75 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 311 महिला एवं 757 पुरुष खिलाड़ी शामिल थे।
यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं
समापन समारोह को संबोधित करते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक एवं भावनात्मक एकता का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक दक्षता बढ़ती है, बल्कि नेतृत्व, निर्णय क्षमता और आत्मबल भी विकसित होता है, जो पुलिस बल जैसे सेवा क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक है।
खिलाड़ियों के लिए नियमावली-2021 बनी सहारा, कई को मिल चुका है लाभ
डीजीपी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन प्रीतिंदर सिंह, आईजी पीएसी उत्तर प्रदेश आशुतोष कुमार सहित सभी अधिकारियों व आयोजन टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कुशल खिलाड़ी भर्ती एवं पदोन्नति नियमावली-2021 लागू की गई है, जिसके माध्यम से 500 से अधिक खिलाड़ियों को अब तक भर्ती या पदोन्नति दी जा चुकी है।

डीजीपी ने खिलाड़ियों के उत्साह को सराहा
अंत में विशेष निदेशक, आसूचना ब्यूरो व ऑल इंडिया स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि आर.ए. चंद्रशेखर ने डीजीपी व आयोजन समिति को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद देते हुए खिलाड़ियों के उत्साह को सराहा।यह प्रतियोगिता न केवल खेल के क्षेत्र में एक प्रेरणास्त्रोत रही, बल्कि पुलिस बल के भीतर सामंजस्य, अनुशासन और संगठनात्मक क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।
विजेता टीमों के परिणाम इस प्रकार रहे
बास्केटबॉल (पुरुष वर्ग):
-प्रथम स्थान: उत्तर प्रदेश पुलिस
– द्वितीय स्थान: पंजाब पुलिस
– तृतीय स्थान: केरल पुलिस
बास्केटबॉल (महिला वर्ग):
-प्रथम स्थान: उत्तर प्रदेश पुलिस
– द्वितीय स्थान: केरल पुलिस
-तृतीय स्थान: राजस्थान पुलिस

हैंडबाल (पुरुष वर्ग):
-प्रथम स्थान: पंजाब पुलिस
-द्वितीय स्थान: सीआईएसएफ
– तृतीय स्थान: महाराष्ट्र पुलिस
हैंडबाल (महिला वर्ग):
– प्रथम स्थान: पंजाब पुलिस
-द्वितीय स्थान: एसएसबी
– तृतीय स्थान: राजस्थान पुलिस
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:
– बास्केटबॉल (पुरुष): दिग्विजय सिंह (उत्तर प्रदेश पुलिस)
– बास्केटबॉल (महिला): रोज मैरी (केरल पुलिस)
– हैंडबॉल (पुरुष): विजय (महाराष्ट्र पुलिस)
– हैंडबॉल (महिला): पूजा कंवर (राजस्थान पुलिस)