लखनऊ । पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के नैतृत्व मेंसहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह के मौजूदगी में थाना मोहनलालगंज से मऊ तथा मऊ से सिसेण्डी में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में यह मार्च संपन्न हुआ
पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में यह मार्च संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा का अहसास दिलाना और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की तत्परता को दर्शाना था। इसलिए उदेश्य से यह फ्लैग मार्च शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों से निकाला गया। ताकि बदमाशों व अपराधियों में खौफ पैदा हो और लाेग अपने आपको सुरक्षित महसूस करें।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की
इस दौरान पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों और बाजारों का दौरा किया और नागरिकों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। यहां बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर वैसे ही राजधानी में पुलिस अलर्ट रही। शाम को भी यह क्रम जारी रहा है। राजधानी के कई थानाक्षेत्राें फ्लैग मार्च निकाला गया।
संवेदनशील इलाके में निकाला फ्लैग मार्च
डीसीपी पश्चिमी जोन विश्वजीत श्रीवास्तव , एसीपी चौक राज कुमार सिंह के निर्देशन में पश्चिमी जोन की ठाकुरगंज पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव , एडीसीपी मध्य जोन मनीषा सिंह ,एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाके में निकाला फ्लैग मार्च। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान। पश्चिमी जोन के ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय , इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के साथ भारी पीएसी बल रहा मौजूद।