लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो मिथाइल एल्कोहल युक्त विषैला मिक्स साल्वेंट का कारोबार कर रहे थे। इन आरोपियों के कब्जे से लगभग 40,000 लीटर ज़हरीला पदार्थ, एक टैंकर, नकद और दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं। इसकी बाज़ार में कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अगरेज सिंह पुत्र गन्दर्भ सिंह, निवासी गुरदासपुर, पंजाब, गौरव गुप्ता पुत्र स्व. विष्णु नारायण गुप्ता, निवासी राजाजीपुरम, लखनऊ है। जबकि जबकि तीसरा आरोपी आनंद सिंह, निवासी प्रतापगढ़ फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इस तरह एसटीएफ ने किया पर्दाफाश
STF टीम को इनपुट मिला था कि एक संदिग्ध टैंकर कर्नाटक से लखनऊ के संजीवनी अस्पताल रोड के पास आने वाला है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर टैंकर को पकड़ा।पहले तो आरोपी मिक्स साल्वेंट के कागज़ात दिखाकर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश करने लगे, लेकिन शक होने पर सैंपल को लैब में भेजा गया। जांच में सामने आया कि उसमें मिक्स साल्वेंट नहीं, मिथाइल एल्कोहल है — एक ज़हरीला और प्रतिबंधित पदार्थ, जो इंसानों के लिए जानलेवा हो सकता है।
कनार्टक से मिथाइल एल्कोहल लाकर लखनऊ में करते थे सप्लाई
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कर्नाटक से वैध कागज़ात के नाम पर मिथाइल एल्कोहल लेकर आते और लखनऊ और आसपास के इलाकों में इसे पेंट की दुकानों पर ‘थिनर’ के नाम पर बेचते थे। कुछ लोग इसे पेट्रोल में मिलाने के लिए भी खरीदते हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर थाना सरोजिनी नगर, लखनऊ में FIR नंबर 133/2025 के तहत BNS की धारा 318/319(4) व विष अधिनियम की धारा 2/6/17घ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसटीएफ ने इनके कब्जे से 40000 लीटर मिक्स साल्वेंट मिथाइल एल्कोहल युक्त विषैला पदार्थ, एक टैंकर, एक आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक डीएल, 1460 रुपये नकद बरामद किया है।