लखनऊ । नगर निगम की कार्यदायी संस्था लायन सिक्योरिटी में तैनात सफाई कर्मचारी राहुल वाल्मीकि की इलाज के दौरान मौत हो गई। राहुल तीन दिन पहले ड्यूटी के दौरान एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ था। अस्पताल में इलाज जारी रहा लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने राहुल का शव नगर निगम मुख्यालय के सामने रखकर जोरदार प्रदर्शन किया।

कंपनी ने दी आर्थिक सहायता, इंश्योरेंस की रकम दिलाने का आश्वासन

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और आर्थिक सहायता दी जाए। प्रदर्शन को देखते हुए लायन सिक्योरिटी कंपनी और नगर निगम प्रशासन ने संवेदनशील रुख अपनाते हुए संयुक्त रूप से तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की।लायन सिक्योरिटी कंपनी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी गई थी। अब दो लाख की अतिरिक्त सहायता राशि भी परिवार को प्रदान की गई है। कंपनी के फाउंडर ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक कर्मचारी के इंश्योरेंस की राशि दिलाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े :जिस पर हो भरोसा सबसे ज़्यादा, वहीं पहुंचा नकली नोटों का जाल, एफआईआर दर्ज

धरने के बाद प्रशासन के आश्वासन पर हुआ शांतिपूर्ण समाधान

अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने जानकारी दी कि स्वीपर वेलफेयर फंड से एक लाख रुपये की सहायता मृतक के परिवार को दी जा रही है। साथ ही, मृतक के ईपीएफ भुगतान की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।प्रदर्शन के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कर्मचारियों की ओर से नगर आयुक्त और मेयर से बातचीत की गई। निगम प्रशासन और कंपनी द्वारा त्वरित सहयोग और संवेदना जताने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इसके बाद कर्मचारियों और समाज के प्रतिनिधियों ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के लिए प्रस्थान किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *