एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ । राजधानी लखनऊ के मानक नगर के पास स्थित ओशो नगर की झुग्गी बस्ती मंगलवार देर रात भीषण अग्निकांड की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 250 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस बड़े हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई, लेकिन सैकड़ों परिवार बेघर हो गए।
शार्ट सर्किट बना हादसे की वजह, लापरवाह निकला बिजली विभाग
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली के पुराने पोल में हुए शॉर्ट सर्किट से आग की शुरुआत हुई। चिंगारी एक झोपड़ी में लगी और फिर तेजी से फैलती चली गई। बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर बस्तीवासियों में भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी यही पोल चिंगारी छोड़ चुका था, लेकिन समय रहते लोगों ने आग बुझा ली थी। शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया।
🚒 दमकल विभाग की मुस्तैदी ने बचाई सैकड़ों जानें
जैसे ही आग की सूचना मिली, मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल आधा दर्जन दमकल गाड़ियाँ रवाना कीं। हालात बिगड़ते देख कुल 15 दमकल वाहन मौके पर बुलाए गए। खुद CFO मंगेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के अभियान की कमान संभाली। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

👥 रोटी-रोज़ी और छत — दोनों उजड़ गए
झुग्गी बस्ती में रहने वाले अधिकांश लोग नगर निगम के लिए कूड़ा बीनने का कार्य करते हैं। सीमित संसाधनों में गुजर-बसर करने वाले इन लोगों के लिए यह आग केवल एक हादसा नहीं, बल्कि जीवनभर की पूंजी का अंत है। आग से उनकी झोपड़ियां ही नहीं, रोज़गार और भविष्य की उम्मीदें भी राख हो गईं।
🏛️ प्रशासनिक उदासीनता पर उठे सवाल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार बिजली पोल में चिंगारी और लटकते तारों की शिकायतें दी गईं, लेकिन अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई। यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है, जिसे टाला जा सकता था। घटना ने बिजली विभाग और नगर प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है।

📌 अब तक की मुख्य बातें
🔥 250 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक
🚒 15 दमकल गाड़ियों ने घंटों में पाया आग पर काबू
🙌 कोई जनहानि नहीं, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान
⚡ शॉर्ट सर्किट से फैली आग, बिजली विभाग पर गंभीर सवाल
🧯 CFO मंगेश कुमार की टीम ने दिखाया साहस, टली बड़ी त्रासदी