लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एसटीएफ को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चित्रकूट जिले के कर्वी थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने 2.60 क्विंटल अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है।यह कार्रवाई 5 अप्रैल 2025 को शाम 5:15 बजे की गई, जब सतना से कर्वी हाईवे पर देवांगना घाटी के पास एक टाटा डीसीएम ट्रक (BR 06 GG 3829) को रोका गया।
रबर स्क्रब की बोरियों ने नीचे छिपाकर ले जा रहे थे गांजा
वाहन की तलाशी लेने पर रबर स्क्रब की बोरियों के नीचे गांजे की भारी खेप छिपाकर ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी का नाम मो. मोईम, पुत्र स्व. मो० मुस्लिम, निवासी राजापाकर, जिला वैशाली, बिहार (चालक) व सुनील कुमार पंडित, पुत्र महेश पंडित, निवासी राजापाकर, जिला वैशाली, बिहार (सहचालक) है। इनके कब्जे से 2.60 क्विंटल गांजा, टाटा डीसीएम ट्रक, एक मोबाइल फोन, 1210 नकद बरामद किया है।
एसटीएफ ने कर्वी क्षेत्र में हाईवे पर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि रायपुर (छत्तीसगढ़) से एक तस्कर गिरोह गांजे की बड़ी खेप लेकर चित्रकूट की ओर आ रहा है। एसटीएफ फील्ड यूनिट प्रयागराज की टीम ने निरीक्षक जय प्रकाश राय व उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कर्वी क्षेत्र में हाईवे पर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा।
छत्तीसगढ़ से लाकर यूपी में करते हैं सप्लाई
पूछताछ में दोनों तस्करों ने कबूला कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में ‘खान’ नामक व्यक्ति भी शामिल है, जो रायपुर से गांजा लोड कराता है। मुनाफा सभी सदस्य आपस में बराबर-बराबर बांटते हैं।गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना कर्वी, जनपद चित्रकूट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। एसटीएफ की यह कार्रवाई राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम को मजबूती प्रदान करने वाली मानी जा रही है।