लखनऊ । यूपी की राजधानी के निगोहां व नगराम थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी, दो को दबोचा गया। चारों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मौके से दो तमंचे, कारतूस और दो बाइक बरामद हुईं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

निगोहां और नगराम थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। घटना के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को जवाबी फायरिंग में गोली लगी, जबकि दो अन्य को सकुशल दबोच लिया गया। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्त किसी अपराधिक घटना को देने जा रहे थे अंजाम

बता दें कि सोमवार की रात को थाना निगोहां और थाना नगराम की संयुक्त पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहनों की चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान टीम को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि थाना नगराम क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में वांछित अभियुक्त झब्बू और बाबूराम अपने अन्य साथियों के साथ मीरख नगर रोड से होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग

सूचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई और बताए गए स्थान पर पहुंची। कुछ ही देर बाद वहां दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्ध युवक आते हुए दिखे। पुलिस को देखते ही उन्होंने दिशा बदलकर मीरख नगर रोड की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया, जिस पर दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दो अपराधियों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।घायल बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जबकि दो अन्य को मौके से सकुशल गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल अभियुक्तों के नाम और आपराधिक इतिहास

झब्बू उर्फ सेठ पुत्र बदलू – निवासी ग्राम जालिमपुर मडौर, थाना तम्बौर, जनपद सीतापुर (करीब 1.5 दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज)।

बाबूराम पुत्र राम सहाय – निवासी ग्राम खपूरा, थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर (करीब 1 दर्जन मुकदमे दर्ज)।

गिरफ्तार अभियुक्तों का इतिहास

अभिलाख लोनिया पुत्र ओम प्रकाश – निवासी ग्राम खपूरा, थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर (करीब 1.5 दर्जन मुकदमे दर्ज)।

शिब्बू उर्फ विकास पुत्र कमलेश – निवासी दम्मन बेलवा, थाना सकरन, जनपद सीतापुर (करीब 0.5 दर्जन मुकदमे दर्ज)।

पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी वारदात टली

पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों पर पूर्व में भी संगठित अपराधों में संलिप्तता के चलते गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। वर्तमान में उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई और सजगता से संभावित अपराध को अंजाम देने से पहले ही रोक लिया गया, जिससे क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनी रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *