लखनऊ । सोशल मीडिया की दुनिया में रोज़ नई कहानियां जन्म लेती हैं-कभी दोस्ती, कभी धोखा तो कभी सच्चा प्यार। ऐसा ही एक मामला शनिवार को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में देखने को मिला, जहां इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती ने पहले विवाहिता को तलाक दिलाया और फिर प्रेमी संग मंदिर में शादी तक का सफर तय कर दिया।

शादी के बाद पराया हो गया रिश्ता, इंस्टाग्राम बना प्यार की डोर

बिवांर थाना क्षेत्र के टीहर गांव निवासी रामदास कुशवाहा की पुत्री कल्लो उर्फ सीमा देवी की शादी गत वर्ष 22 अप्रैल 2024 को महोबा जनपद के बजरिया मोहल्ला निवासी मनोज कुमार से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद सीमा की जिंदगी में एक नया मोड़ आया, जब वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से थाना राठ के चिल्ली गांव निवासी साहिल कुशवाहा के संपर्क में आई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातों का सिलसिला प्यार में बदल गया। सीमा ने बताया कि करीब आठ माह से साहिल से लगातार बातचीत हो रही थी, और वह उसे दिल से चाहने लगी थी।

पति को चला पता, 24 मार्च को दिया तलाक

यहां बता दें कि जब सीमा के पति और ससुरालियों को उसके इस रिश्ते की भनक लगी तो घर में कलह बढ़ गई। आखिरकार, 24 मार्च को मनोज कुमार ने उसे तलाक दे दिया। इसके बाद सीमा ने अपने प्रेमी साहिल के साथ जीवन बिताने का फैसला किया। हालांकि, इस रिश्ते से न तो उसके माता-पिता और न ही साहिल के परिवारवाले खुश थे।

माता-पिता ने रोका तो दी आत्महत्या की धमकी

सीमा जब साहिल के साथ भागकर उसके गांव चिल्ली चली गई, तब उसके माता-पिता ने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन भावनाओं में डूबी सीमा ने आत्महत्या करने की धमकी दी, जिससे परिवार को पीछे हटना पड़ा।शनिवार को प्रेमी युगल मुस्करा कस्बे स्थित कालका धाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई और एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर पति-पत्नी बनने का वचन दिया। इसके बाद दोनों मुस्करा थाना पहुंचे और अपने को बालिग बताते हुए साथ रहने की इच्छा जताई।

पुलिस ने निभाई मध्यस्थता की भूमिका

थाने में महिला कांस्टेबल सुमन की उपस्थिति में दोनों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर शादी को सामाजिक मान्यता देने का सुझाव दिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से साथ रहना चाहते हैं, इसलिए उन्हें रोका नहीं जा सकता।यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि सोशल मीडिया ने रिश्तों की परिभाषा बदल दी है। जहां पहले पारिवारिक सहमति से विवाह होते थे, वहीं अब युवाओं की पसंद और सोशल कनेक्शन भी जीवन के महत्वपूर्ण फैसलों में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *