लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शुक्रवार को मोहनलालगंज क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन बड़ी प्लॉटिंग्स पर कड़ा रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। करीब 90 बीघा भूमि पर फैली इन अवैध कॉलोनियों को बिना ले-आउट स्वीकृति के विकसित किया जा रहा था। अधिकारियों ने दोबारा निर्माण की कोशिशों को भी विफल किया।

टीम ने फिर से मौके पर पहुंचकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया

प्रवर्तन जोन-दो के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उमाकांत सिंह एवं अन्य द्वारा “स्पर्श सिटी” के नाम से मौरावा रोड, भसंडा में लगभग 40 बीघा भूमि पर बिना किसी अधिकृत ले-आउट के अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। एलडीए द्वारा पहले भी इस स्थल पर ध्वस्तीकरण किया जा चुका था, लेकिन विरोधियों ने दोबारा निर्माण शुरू कर भूखंडों की बिक्री का प्रयास किया। इस पर टीम ने फिर से मौके पर पहुंचकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

लगभग 7 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे

दूसरी कार्रवाई सुनील कुमार चौबे, राकेश तिवारी एवं अन्य के खिलाफ की गई, जो लगभग 7 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे।तीसरी और सबसे बड़ी कार्रवाई लवकुश यादव पुत्र हरदेव लाल यादव के विरुद्ध की गई, जो “उपवन सिटी (संस्कृति इंफ्रा कम्पनी)” के नाम से रानीखेड़ा, डेहवा क्षेत्र में करीब 50 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृति के अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे।

विहित न्यायालय से ध्वस्तीकरण के आदेश प्राप्त कर लिए गए थे

इन तीनों मामलों में एलडीए द्वारा पहले ही विहित न्यायालय से ध्वस्तीकरण के आदेश प्राप्त कर लिए गए थे। शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में इन आदेशों का अनुपालन करते हुए प्रवर्तन टीम ने सड़कों, नालियों, बाउंड्रीवॉल्स समेत तमाम अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।एलडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति प्लॉटिंग और कॉलोनी निर्माण करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *