लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजी) विक्रम श्रीवास्तव के सम्मान में शोकसभा का आयोजन किया गया। 27 मार्च को उनके निधन के बाद आयोजित इस सभा में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदानों को याद किया।

आईपीएस विक्रम श्रीवास्तव इन पदों पर रहे तैनात

आईपीएस विक्रम श्रीवास्तव (RR-1973) का जन्म 18 मार्च 1952 को प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) में हुआ था। वे वर्ष 1973 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए और अपने शानदार करियर के दौरान कानपुर, वाराणसी, रामपुर, एटा, लखनऊ सहित कई जनपदों में विभिन्न अहम पदों पर सेवाएं दीं। उन्होंने केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान एसपीजी, एसएसबी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और बीपीआरडी जैसे केंद्रीय पुलिस संगठनों में भी प्रमुख पदों पर कार्य किया।

इन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया था

लगभग 38 वर्षों से अधिक के अपने सेवाकाल में उन्होंने समर्पण, निष्ठा और अनुशासन के साथ पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया। उन्हें गणतंत्र दिवस 1989 पर “दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक” तथा स्वतंत्रता दिवस 1995 पर “विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया था।

विक्रम जैसे अधिकारी की स्मृति हमेशा हमारी प्रेरणा बनी रहेगी : डीजीपी

विक्रम श्रीवास्तव का 27 मार्च को निधन हो गया। इस अवसर पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “विक्रम श्रीवास्तव जैसे अधिकारी की स्मृति हमेशा हमारी प्रेरणा बनी रहेगी।” उनके निधन से उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार ने एक अनुभवी, कर्मठ और अनुकरणीय अधिकारी को खो दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *