लखनऊ । राजधानी के हसनगंज इलाके में गोमती नदी से मिले लैब टेक्नीशियन नैमिष जोशी की मौत के मामले में पुलिस को कॉल डिटेल रिकॉर्ड से अहम सुराग मिले हैं। कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है कि नैमिष की आखिरी बातचीत एक महिला मित्र से हुई थी। अब पुलिस इस एंगल से भी जांच में जुट गई है कि क्या किसी करीबी ने ही नैमिष को जानबूझकर किसी जाल में फंसाया या फिर किसी तनाव के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।

कॉल डिटेल ने खोली नई परतें, कुछ दोस्तों पर शक

हसनगंज पुलिस द्वारा निकाली गई कॉल डिटेल्स के मुताबिक, नैमिष ने मौत से कुछ समय पहले अपनी एक महिला मित्र से लंबी बातचीत की थी। बातचीत के दौरान नैमिष ने अपने ऊपर बढ़ते कर्ज और दोस्तों से लिए उधार का भी जिक्र किया था। इससे पहले उनके पिता उमेश जोशी ने भी पुलिस को दिए बयान में इस महिला मित्र और कुछ दोस्तों पर शक जाहिर किया था।

पुलिस ने संदिग्धों से शुरू की पूछताछ, निकाले जा रहे काल डिटेल

शुक्रवार को पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे लंबी पूछताछ की। इसमें नैमिष के करीबी दोस्त, पुराने जानकार और महिला मित्र शामिल हैं। इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। महिला मित्र से पूछताछ के दौरान कई बिंदुओं पर जानकारी जुटाई गई है, जिनका मिलान कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों से किया जा रहा है।

पूछताछ में दोस्तों ने बताई आर्थिक तंगी की बात

पूछताछ में नैमिष के दोस्तों ने स्वीकार किया कि कुछ समय से वह मानसिक रूप से परेशान था और उन पर काफी उधार भी था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आर्थिक दबाव ही मौत की वजह बना या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश है।

हत्या या आत्महत्या? जांच में उलझी पुलिस

फिलहाल पुलिस इस बात की तह तक पहुंचने में जुटी है कि यह मामला आत्महत्या का है या सुनियोजित हत्या का। शव पर किसी तरह की बाहरी चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले, जिससे पुलिस की जांच आत्महत्या की ओर झुक रही थी, लेकिन परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों और कॉल डिटेल के बाद हत्या की आशंका भी बरकरार है।नैमिष के पिता उमेश जोशी का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। उन्होंने मांग की है कि महिला मित्र और दोस्तों के कॉल व लोकेशन रिकॉर्ड की गहराई से जांच की जाए और सच्चाई उजागर हो।

पुलिस हर ऐंगल पर कर रही जांच

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हम हर ऐंगल से जांच कर रहे हैं। अंतिम कॉल्स, आर्थिक स्थिति और सामाजिक संपर्कों की पड़ताल की जा रही है। सच जल्द सामने लाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत निकलकर सामने आया है। अंतिम काल एक युवती को लैब टेक्नीशियन ने किया था। युवती से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शुरूआती जांच में मामला अधिक उधार के चलते मानसिक तनाव का निकल कर आ रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *