लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने 50वें काशी दौरे पर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मेहंदीगंज में आयोजित जनसभा में उन्होंने 3900 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “काशी मेरी है और मैं काशी का हूं।” उन्होंने भोजपुरी में संवाद कर जनता को अपनेपन का अहसास कराया और काशी के प्रति अपने गहरे लगाव को दोहराया।

काशी अब केवल पुरातन नहीं, बल्कि प्रगतिशील शहर बन चुकी

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी अब केवल पुरातन नहीं, बल्कि प्रगतिशील शहर बन चुकी है। उन्होंने कहा, “जौने काशी के स्वयं महादेव चलावेलन, उहे काशी आज पूर्वांचल के विकास के रथ के खींचत हउवन।” उन्होंने काशी को पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे का केंद्र बताया और कहा कि यहां विरासत और आधुनिकता का सुंदर समन्वय है।

पीएम ने 3900 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

पीएम ने 3900 करोड़ की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें एयरपोर्ट विस्तार, फ्लाईओवर, सड़कों का चौड़ीकरण, पुल निर्माण, जल आपूर्ति योजनाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं काशी के हर नागरिक को लाभ देंगी।

अब इलाज के लिए न जमीन बेचनी पड़ेगी, न कर्ज लेना होगा

उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित करते हुए कहा कि अब इलाज के लिए न जमीन बेचनी पड़ेगी, न कर्ज लेना होगा। सरकार बुजुर्गों का पूरा इलाज कराएगी। अब तक काशी में 50,000 कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।प्रधानमंत्री ने बनास डेयरी से जुड़े 2.70 लाख पशुपालकों को 106 करोड़ रुपये का बोनस ट्रांसफर किया और कहा कि भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। बनास डेयरी ने काशी की महिलाओं को सशक्त बनाया है, जो अब “लखपति दीदी” बन रही हैं।

यूपी अब जीआई टैगिंग में देश में नंबर वन

पीएम ने जीआई टैग प्राप्त करने वाले स्थानीय उत्पादों की सूची साझा करते हुए कहा कि यह हमारी मिट्टी की पहचान का वैश्विक पासपोर्ट है। यूपी अब जीआई टैगिंग में देश में नंबर वन है।खेलों की दिशा में उन्होंने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की तैयारी कर रहा है और काशी के युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। इसके लिए नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने काशी को भारत की आत्मा बताया और कहा कि जो काशी को सहेजता है, वह भारत की आत्मा को सहेजता है। उन्होंने विकास और विरासत के इस अद्भुत संगम को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री, सांसद, विधायक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *