लखनऊ । राजधानी के बंथरा थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्राम मवई पड़ियाना निवासी महिला प्रधान के बेटे संदीप गौतम ने अपनी पत्नी मोनी गौतम (25) की डुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं मायकों वालों को मौत की सूचना दे दी गई है।
विवाह के बाद से चल रहा था विवाद
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के मुताबिक, संदीप गौतम और मोनी गौतम की शादी 10 मार्च 2024 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। परिजनों का आरोप है कि संदीप और उसके परिवार वाले दहेज के लिए मोनी को प्रताड़ित करते थे।शुक्रवार को घटना के वक्त संदीप और मोनी घर में अकेले थे। बताया जा रहा है कि दहेज को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो इतना बढ़ गई कि संदीप ने पहले मोनी को जमीन पर पटक दिया और फिर डुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद संदीप मौके से फरार हो गया।
ग्राम प्रधान मां पति के साथ गई थी बाहर, मृतका छह माह की थी गर्भवती
परिजनों का कहना है कि मोनी गौतम छह माह की गर्भवती थी। घटना के समय ग्राम प्रधान सीमा रानी अपने पति राम प्रकाश के साथ सरोजनी नगर बाजार गई थीं। जब वे लौटे तो घर में बहू का शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।घटना की जानकारी मिलने पर बंथरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि मोनी गर्भवती थी, इसके बाद भी संदीप का गला दबाते समय हाथ नहीं कांपा।
ग्रामीणों के अनुसार संदीप की यह दूसरी शादी थी
परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना की जानकारी मीरा के मायके वालों को भी दे दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार संदीप की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी से विवादों के चलते वह उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद हरदोई जिले के संडीला थानाक्षेत्र के रामपुरवा गांव की निवासी मोनी गौतम से उसने दूसरी शादी की थी।