लखनऊ । यूपी के गोंडा जिले की कौड़िया थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस अभिरक्षा में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा बाइक और कारतूस बरामद किया है। इस इनामिया बदमाश पर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी
गोंडा जिले की कौड़िया पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वजीरगंज थाना के गांव सेहरिया का रहने वाला 25 हजार के इनामी बदमाश कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इसका लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पेट्रोल पंप के पास डीसीएम चालक को मारी गई थी गोली
बीते 28 मार्च को कर्नलगंज- आर्यनगर मार्ग पर कौड़िया थाना के गांव छिरास के पास बुलेट सवार बदमाशों ने डीसीएम चालक को गोली मारी थी। हालांकि गोली उसके हाथ में लगी थी। जिससे वह घायल हो गया था। ऑन रोड की यह घटना करके बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी थी। लेकिन पुलिस ने 12 घंटे के भीतर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि शातिर बदमाश कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह फरार चल रहा था।
एसपी ने गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था
एसपी ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सोमवार को एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने भेड़वा घाट पुल के पास घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी बोले-शातिर बदमाश गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कौड़िया पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर 25 हजार का इनामिया बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में लाया गया है।
बदमाश का नाम कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह है। अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन दिन पहले डीसीएम चालक के ऊपर फायरिंग कर दी गई थी। गोली लगने से वह घायल हो गया था। इस बदमाश के खिलाफ पूर्व में 16 मुकदमे दर्ज हैं। मामले में कौड़िया पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।