सहारनपुर। थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर गाड़ा में एक युवक ने पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर पुलिस कार्रवाई न होने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मेहरबान के रूप में हुई है, जो देहरादून में ड्राइवर के रूप में काम करता था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बाइक सवार युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं

बताया गया कि रविवार को मेहरबान की पत्नी मायके जाते समय सिरसली गांव के पास बाइक सवार युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और जबरन साथ चलने का दबाव बनाया। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपित ने मारपीट और गाली-गलौज की। राहगीरों को आता देख आरोपी फरार हो गया।

मेहराज समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मेहराज समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। मंगलवार सुबह देहरादून से लौटे मेहरबान को जब यह जानकारी मिली तो वह तनाव में आ गया और जहर खा लिया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों की भी तहकीकात की जा रही है। महिला के बयान दर्ज कर जल्द आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अनियंत्रित बाइक सवार की नाले में गिरकर मौत

मीरजापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के घोरावल-मीरजापुर मार्ग स्थित बरदहवा नाले पर मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। करीब 10 बजे एक अज्ञात बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में गिर गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर तक वहीं पड़ा रहा।

पहचान पत्र न मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी मड़िहान भेजवाया, जहां चिकित्सक डॉ. राधेश्याम वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। उसने टी-शर्ट पहन रखी थी, लेकिन रात अधिक होने और कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।

हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ के बावजूद अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *