लखनऊ । राजधानी के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के ग्राम जौखंडी स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। तेज विस्फोट के साथ फैक्ट्री के अस्थायी कमरे में आग भड़क गई, जिससे वहां मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

फैक्ट्री का लाइसेंस 31 मार्च 2026 तक वैध

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना गोसाईगंज और फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री निसार पुत्र अब्दुल हक की है, जिसका लाइसेंस 31 मार्च 2026 तक वैध है। फैक्ट्री गांव के बाहर खेत में अस्थाई रूप से बने एक कमरे में संचालित की जा रही थी, जिसकी छत टीन से ढकी थी।

विस्फोट से गिरी दीवार, चचेरे भाई को आई चोट

प्रथम दृष्टया जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12:20 बजे आग लगने के बाद कमरे में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे दीवार गिर गई और फैक्ट्री मालिक निसार का चचेरा भाई सलमान पुत्र सिद्दीकी (उम्र लगभग 35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।

अस्थाई कमरे में हो रहा था निर्माण

फैक्ट्री खेत में बनाए गए एक अस्थायी कमरे में संचालित थी, जहां पर पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कोई जनहानि नहीं हुई है और घायल का इलाज जारी है। मामले में आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *