लखनऊ । राजधानी में शुक्रवार को तीन स्थानों पर आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। बक्शी का तालाब के पास घर में और इकाना स्टेडियम के पास झाड़ियों में तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज कैंपस में आग लगी थी। तीनों स्थानों पर आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है।

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले लोगों ने बुझा दिया आग

फायर स्टेशन बीकेटी के कंट्रोल रूम को शुक्रवार को दिन में सूचना प्राप्त हुई की राजापुर इंदौरा पी.एस. बक्शी का तालाब के पास घर में आग लगी है। इस सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में मोटर फायर इंजन 3705 के सहित मय स्टाफ के तुरंत घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए ।मौके पर पहुंच कर देखा कि आग घर में लगी हुए थी जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बुझा लिया गया था ।कोई जनहानि नहीं है।आग सुरेश सिंह पुत्र स्व. रामनरेश सिंह के घर में लगी थी जिसमें फ्रिज और घरेलू सामान जल गया था।आवश्यक दिशा निर्देश देकर यूनिट वापस फायर स्टेशन उपस्थित हुई।

इकाना स्टेडियम के पास आग लगने से दर्शकों की बढ़ी धड़कनें

दूसरी तरफ इकाना स्टेडियम के बाहर झाड़ियों में आग लग गई। जिसकी वजह से आईपीएल मैच से पहले मची अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटे और धुआं देखकर मैच देखने जा रहे दर्शकों की धड़कने बढ़ गई। चूंकि लखनऊ और मुंबई के बीच शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जाएगा। मैच से पहले स्टेडियम के बाहर जुटी हजारों की भीड़ में हलचल धुएं का काला गुबार दूर से दिखाई दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पाया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं। मैच को देखते हुए सुरक्षा और भी कड़ी की गई । फिलहाल हालात काबू में, प्रशासन अलर्ट मोड पर।

आर्किटेक्चर बिल्डिंग में अचानक से लगी आग

पॉलीटैक्निक कॉलेज कैंपस में आर्किटेक्चर बिल्डिंग में अचानक से आग लगी है। फायर स्टेशन इन्दिरा नगर से गाड़ी नंबर 4130 घटनास्थल पे पहुंच कर देखा कि आग बड़े एरिया में पेड़ पौधों में और आर्किटेक्चर बिल्डिंग(वर्क शॉप) के टीन शेड में लगी थी गाड़ी से पंपिग कर आग को बुझाना शुरू किया और फायर स्टेशन गोमती नगर से एक गाड़ी सहायता के लिए मंगाया और दोनों तरफ से घेर करके आग को बढ़ने से रोकते हुए पूर्ण रूप से बुझा दिया गया बाद हिदायत व सुझाव के दोनों फायर यूनिट अपने अपने स्टेशन वापस आई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *