एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। श्री अमरनाथ यात्रा से पहले इस हमले के बाद पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाके, धार्मिक स्थल और सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। ताकि यूपी में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न होने पाएं।
पलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों एक समूह पर बरसाईं गोलियां
पहलगाम स्थित बायसरन घाटी में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर अचानक अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। प्रारंभिक सूत्रों के अनुसार, इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हमले में घायल लोगों को श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया है। इधर, हमले के बाद उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े : जौनपुर में नाबालिग से गैंगरेप, चार घंटे में 9 आरोपित गिरफ्तार
नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश
यूपी पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सभी कमिश्नरेट और जिलों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को और मजबूत किया गया है।राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने मंगलवार देर शाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और जरूरी निर्देश जारी किए। साथ ही नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है, ताकि कोई भी संदिग्ध तत्व राज्य में प्रवेश न कर सके। प्रदेश में पुलिस व खुफिया एजेंसियां हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।