लखनऊ । राजधानी की विभूतिखण्ड पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अंकुर तिवारी और रिषभ शर्मा हैं। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी शहर में घूमकर सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी बाइकों की रेकी करते थे और मौका मिलते ही बाइक चुराकर फरार हो जाते थे।
लोहिया अस्पताल से हुई थी बाइक चोरी
विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र स्थित लोहिया अस्पताल गेट के पास से वादी मुकदमा परितोष सिंह चौहान की यमाहा एफजेड आरआर (संख्या UP 32 HV 4355) चोरी हो गई थी। इस संबंध में परितोष ने थाना विभूतिखण्ड में प्रार्थना पत्र देकर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने विनम्र खंड से किया गिरफ्तार
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक प्रयासों के माध्यम से अभियुक्तों को विनम्र खंड के पास पानी टंकी से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल यमाहा एफजेड आरआर (सं0 UP32 HV 4355) भी बरामद कर ली गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
शातिर चोरों का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्त अंकुर तिवारी और रिषभ शर्मा ने बताया कि वे बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी दोपहिया वाहनों पर नजर रखते थे। मौका मिलते ही वे वाहन चोरी कर लेते थे और बेचे गए वाहनों से मिले रुपयों का उपयोग शौक पूरा करने और नशा करने में करते थे। तीन मार्च को लोहिया अस्पताल के गेट के पास से भी उन्होंने इसी तरह से बाइक चुराई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
अंकुर तिवारी (25 वर्ष), पुत्र ब्रिज किशोर तिवारी, निवासी मूलपता रेवली पोस्ट कैसरगंज थाना कैसरगंज जिला बहराइच। हालपता: 529/386 रहीम नगर थाना महानगर लखनऊ।
रिषभ शर्मा (19 वर्ष), पुत्र हेमन्त शर्मा, निवासी 529/384 रहीमनगर थाना महानगर लखनऊ। किराये का घर: मकान मालिक सोनू। मूलपता: लोधवलिया गोरखपुर।