एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते राजधानी लखनऊ में भी होटल, लॉज और गेस्ट हाउसों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में गोमतीनगर क्षेत्र के विराट खंड स्थित एक होटल में छापा मारा गया, जहां विदेशी नागरिकों के अवैध रूप से ठहरने का सनसनीखेज मामला सामने आया।
पुलिस छापे में सामने आए सुरक्षा मानकों के बड़े उल्लंघन
पुलिस को होटल वियाना में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। छानबीन में पता चला कि ओमान देश के पांच नागरिक इस होटल में 14 अप्रैल से रह रहे हैं, लेकिन होटल प्रबंधन ने न तो स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी थी और न ही इन विदेशी मेहमानों के फॉर्म-सी भरे गए थे। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर जब पुलिस टीम शुक्रवार की रात होटल पहुंची, तो रिसेप्शन पर मौजूद मैनेजर आदिल से रजिस्टर मांगा गया। जांच में पाया गया कि विदेशी मेहमानों की एंट्री दर्ज तो थी, पर न तो किसी सरकारी एजेंसी को इसकी सूचना दी गई थी, और न ही विदेशियों के आगमन के आवश्यक दस्तावेज पूर्ण थे।
यह भी पढ़े : Zudio ब्रांड का फर्जीवाड़ा, वाराणसी पुलिस ने पकड़े शातिर साइबर अपराधी
होटल मालिक से भी नहीं मिले संतोषजनक जवाब
जांच के दौरान होटल मालिक गौरव कश्यप को भी मौके पर बुलाया गया। उनसे जब विदेशी नागरिकों के ठहरने की वैधता पूछी गई तो वह सिर्फ पासपोर्ट दिखा सके, लेकिन न तो उनके भारत आने का कारण स्पष्ट कर सके और न ही होटल में ठहरने की वैध प्रक्रिया का कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए। यह जरूर बताया कि ये सभी विदेशी सुबह निकल जाते हैं और देर रात वापस लौटते हैं।
खुफिया एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई
पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ गोमती नगर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एफआरआरओ और खुफिया एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। विदेशी नागरिकों की गतिविधियों की भी निगरानी शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किन उद्देश्यों से भारत आए हैं।